TNPSC CSE Group 4 Result 2022: तमिलनाडु सिविल सेवा ग्रुप 4 एग्जाम का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Sarkari Result 2023, TNPSC CSE Group 4 Result 2022: आयोग ने कहा कि टीएनपीएससी ग्रुप 4 की लिखित परीक्षा 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब फिजिकल सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कम काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement
TNPSC Combined CSE Group 4 Result 2022: यहां चेक करें अपना रिजल्ट TNPSC Combined CSE Group 4 Result 2022: यहां चेक करें अपना रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

TNPSC Combined Civil Services Exam Group 4 Result 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNSP) ने कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जाम ग्रुप 4 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर ग्रेड- I, बिल कलेक्टर, फील्ड असिस्टेंट और स्टोर कीपर पदों के लिए आवेदन किया था और परीक्षा दी थी, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आयोग ने कहा कि टीएनपीएससी ग्रुप 4 की लिखित परीक्षा 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब फिजिकल सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कम काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेना होगा. नोटिस में कहा गया है कि ग्रुप 4 पदों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन सह काउंसलिंग 20 जुलाई से 10 अगस्त, 2023 तक, रविवार और मुहर्रम को छोड़कर, चेन्नई में टीएनपीएससी के कार्यालय (नंबर 3, टीएनपीएससी रोड, चेन्नई - 600 003) में आयोजित की जाएगी.

नोटिस में आगे लिखा है कि फिजिकल सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन  और काउंसलिंग की तारीख और समय के बारे में सूचना केवल आयोग की वेबसाइट, एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से सूचित की जाएगी. उम्मीदवारों को व्यक्तिगत सूचना डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी.

TNPSC Combined CSE Group 4 Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, व्हॉट्स न्यू सेक्शन में 'COMBINED CIVIL SERVICES EXAMINATION-IV (GROUP-IV SERVICES) (Counselling)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां '11.07.2023 (COUNS VAO/JA/BC/FA/SK)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि भर्ती अभियान के इस फेज में, आवेदक की उम्मीदवारी अनंतिम है और उम्र, लिंग, श्रेणी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि के समर्थन में दस्तावेजों के सत्यापन और स्वीकृति के अधीन है. टीएनपीएससी ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहता है या पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो उसका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.

TNPSC Combined CSE Group 4 Result Direct Link

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement