Tamil Nadu HSE +1 Result Declared: घोषित हुआ 11वीं कक्षा का परिणाम, ये है रिजल्ट चेक करने का Direct Link

Tamil Nadu 11th Result 2024 OUT, Direct Link: तमिलनाडु बोर्ड के कक्षा 11वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने HSE+1 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मार्कशीट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Advertisement
TN HSE+1 Result 2024 Declared TN HSE+1 Result 2024 Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

Tamil Nadu 11th Reslt 2024 Declared: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) ने आज (14 मई) टीएन कक्षा 11वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने इस साल तमिलनाडु बोर्ड ने 11वीं की परीक्षाएं दी हैं, उनका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in के माध्यम से टीएन 11वीं परिणाम 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपनी मार्कशीट देखने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

Advertisement

ऐसे चेक करें तमिलनाडु कक्षा 11वीं का रिजल्ट:

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद TN Plus 1 Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब TN 11th Exam 2024 का रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा तमिलनाडु 11वीं का रिजल्ट:

  • tnresults.nic.in
  • dge.tn.gov.in
  • digilocker.gov.in

Direct Link to Check Tamilnadu 11th Result

इसके अलावा, छात्र अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक सकते हैं. डिजिलॉकर भी मार्कशीट चेक करने की सुविधा देता है. हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन होने पर छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.

2023 में ऐसा रहा था 11वीं का परिणाम

पिछले साल (2023) टीएन 11वीं का कुल पास प्रतिशत 90.93% रहा था. पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 94.36% और लड़कों का पास प्रतिशत 86.99% रहा था. पिछले साल कुल मिलाकर 7,76,844 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,06,413 स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें 3,91,968 लड़कियां और 3,14,444 लड़के थे.

Advertisement

थ्योरी पेपर में इतने अंक लाना जरूरी

परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को 100 में से न्यूनतम 35 अंक प्राप्त करने होंगे. 70 अंकों वाले थ्योरी पेपर क्लियर करने के लिए, छात्रों को 35 अंक लाने होते हैें. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए कोई उत्तीर्ण अंक निर्धारित नहीं है, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान उपस्थिति होना जरूरी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement