SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023: एसएससी सीजीएल आंसर की, रिस्‍पांस शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSC CGL Tier II Answer Key, Response Sheet @ssc.nic.in: जो उम्‍मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अभी अपनी एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को 17 मार्च तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका है.

Advertisement
SSC CGL Tier II Answer Key 2023 SSC CGL Tier II Answer Key 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

SSC CGL Tier II Answer Key, Response Sheet @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्‍मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अभी अपनी एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को 17 मार्च तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका है.

Advertisement

आयोग ने 02 मार्च से 07 मार्च तक देश भर के विभिन्न एग्‍जाम सेंटर्स पर एसएससी सीजीएल टियर- II परीक्षा आयोजित की थी. जारी आंसर की अभी प्रोविजनल है और अभ्यर्थी इस पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, टियर 2 आंसर की, रिस्‍पांस शीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक pdf फाइल खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्‍टेप 4: आंसर की अपने पास भी सेव कर रख लें.

उम्‍मीदवार 17 मार्च शाम 6 बजे तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे. इसके लिए 100 रुपये प्रति प्रश्‍न/उत्‍तर की फीस भी जमा करनी होगी. आयोग ने आंसर की के साथ ही कैंडिडेट्स की रिस्‍पांस शीट भी जारी की हैं. उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपनी रिस्‍पांस शीट डाउनलोड करें.

Advertisement

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement