SSC CGL Final Answer Key 2022 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 (SSC CGL Tier I) परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज़ कर दी है. जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं. परीक्षा के रिजल्ट 09 फरवरी को जारी किए जा चुके हैं.
एग्जाम के रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित हैं. वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, 'परीक्षा प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, और उम्मीदवारों के हित में, 27 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर की अपलोड करने का निर्णय लिया गया है.'
आयोग ने टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट और कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिए थे. जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं वे अब टियर 2 डिस्क्रिप्टिव एग्जाम में शामिल होंगे. टियर 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड और अन्य कोई भी जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आंसर की डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in