RSMSSB Rajasthan JE Final Result 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रीस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार राजस्थान जेई भर्ती (Junior Engineer Job) परीक्षा में बैठे थे, वे अब बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (RSMSSB JE Final Result 2022) चेक कर सकते हैं.
राजस्थान में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 18 से 20 मई 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे बताए गए तरीके से अपना सरकारी नौकरी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी की है.
RSMSSB Rajasthan Junior Engineer Final Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Result' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जूनियर इंजीनियर ट्रेड और डिप्लोमा-डिग्री वाइज रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए पेज पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और आगे लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
RSMSSB JE Final Result 2022 Direct Link
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान में जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 1092 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें नॉन टीएसपी के कुल 1040 पद और टीएसपी के कुल 52 पद शामिल हैं.
बता दें जूनियर इंजीनियर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से 19 फरवरी 2022 तक चली थी. लिखित परीक्षा का परिणाम 7 जून को जारी कर दिया गया था. इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था जिसके आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.
aajtak.in