RRB NTPC Cutoff, Result 2022: CBT 1 के रिजल्‍ट जल्‍द, देखें कैटेगरी वाइस संभवित कट-ऑफ

RRB NTPC CBT 1 Cutoff, Result 2022 @rrbcdg.gov.in: रिजल्‍ट जारी होने पर उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. कैंडिडेट अपने एग्‍जाम रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड भी जारी करेगा.

Advertisement
RRB NTPC CBT 1 Cutoff 2022: RRB NTPC CBT 1 Cutoff 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • अगले सप्‍ताह जारी होने हैं रिजल्‍ट
  • कट-ऑफ स्‍कोर हाई रहने की उम्मीद

RRB NTPC CBT 1 Cutoff, Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अगले सप्‍ताह RRB NTPC CBT 1 एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंतजार है. पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही अगले फेज़ के एग्‍जाम में शामिल हो सकेंगे. बता दें कि अधिक संख्‍या में उम्‍मीदवार होने के कारण एग्‍जाम का कट-ऑफ हाई रहने की उम्‍मीद है. 

Advertisement

एग्‍जाम के सभी फैक्‍टर्स का एनालिसिस करने के बाद एक्‍सपर्ट्स ने बताया है कि जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 80 से अधिक हो सकता है. ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ 76 रह सकता है जबकि EWS कैटेगरी के लिए 65 का स्‍कोर सेफ हो सकता है. SC और ST कैटेगरी के लिए कट-ऑफ क्रमश: 55 और 50 तक रह सकता है. बोर्ड कई लाख उम्‍मीदवारों की छंटनी पहले राउंड के बाद करने जा रहा है.

बता दें कि उम्‍मीदवार की बड़ी संख्‍या के चलते एग्‍जाम 7 फेज़ में आयोजित किए गए हैं. कोरोना के चलते रिजल्‍ट जारी होने में देरी हुई है. अब 15 जनवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार पहले राउंड में क्‍वालिफाई होंगे उनके लिए RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 जारी किया जाएगा. बोर्ड ने CBT 2 का शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 

Advertisement

रिजल्‍ट जारी होने पर उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. कैंडिडेट अपने एग्‍जाम रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड भी जारी करेगा जिससे अपना स्‍कोर भी देखा जा सकेगा. कोई भी जानकारी केवल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही जारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement