RRB Group D Result 2022 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार जारी है और अब जल्द ही फाइनल आंसर की रिलीज़ की जाएगी. जानकारी के अनुसार, एग्जाम की फाइनल आंसर की इसी सप्ताह जारी की जाएगी और रिजल्ट 25 अक्टूबर तक रिलीज़ कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
RRB Group D भर्ती परीक्षा कुल 5 फेज़ में आयोजित की गई थी. परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होकर 11 अक्टूबर को खत्म हुई हैं जिसके बाद प्रोविजनल आसंर की जारी की गई है. इस भर्ती के माध्यम से रेलवे में ग्रुप D के 1.15 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उम्मीदवार CBT के बाद शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे जिसके बाद अंतिम रूप से चयन किया जाएगा.
RRB Group D Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
जो उम्मीदवार कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में क्वालिफाई होंगे, वे PET में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए वजन 20 किलोग्राम होगा. पीईटी परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे जिसके बाद नियुक्ति मिल सकेगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in