RRB Group D Result 2022 Latest Update: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2022 की आंसर-की जारी हो चुकी है. उम्मीदवारों को अब जल्द ही अपने रिजल्ट (RRB Railway Group D Result 2022) जारी होने की उम्मीद है. जो उम्मीदवार अगस्त से अक्टूबर 2022 तक पांच फेज में हुई आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे. वे आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आरआरबी ने रेलवे ग्रुप डी प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ क्वेश्चन पेपर और रिस्पोंस शीट भी जारी की है. उम्मीदवार इनकी मदद से प्रोविजनल आंसर-की से मिलान कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
19 अक्टूबर तक दर्ज करें आपत्ति
बोर्ड (आरआरबी) ने प्रोविजनल आंसर-की जारी कर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की ऑनलाइन विंडो 15 से 19 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी. ध्यान रहे आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क भुगतान करना जरूरी होगा. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.
आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें-
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट कब आएगा? (RRB Group D Result 2022 Date)
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए 19 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज की जाएंगी. प्राप्त आपत्ति का निस्तारण करने के बाद बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार करेगा और अपनी रिजनल वेबसाइट्स पर जारी करेगा. उम्मीद है कि बोर्ड अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक ग्रुप डी भर्ती परिणाम जारी करने की तारीख और समय से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिसके लिए लगभग 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. भर्ती परीक्षा पांच चरणों में आयोजित की गई थी- पहला चरण 17 अगस्त से 25 अगस्त तक, दूसरा चरण 26 अगस्त से 8 सितंबर तक, तीसरा चरण 8 सितंबर से 19 सितंबर तक, चौथा चरण 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक और पांचवां चरण 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था.
aajtak.in