RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. ग्रुप डी परीक्षाएं पांच चरणों में अगस्त से अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई थीं. आरआरबी ने 14 अक्टूबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर उम्मीदवारों आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी जिसके बाद से उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट कब आएगा?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) नवंबर 2022 में किसी भी दिन रेलवे ग्रुप डी के नतीजे घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड रिजल्ट से पहले रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट चेक करने का तरीका?
सबसे पहले आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जहां से आपने आवेदन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उसपर क्लिक करें. आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.
पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स
आरआरबी ग्रुप डी की संभावित कट ऑफ के आधार पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए. इसी तरह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को पास होने के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स की जरूरत होगी. हालांकि बोर्ड (आरआरबी) रिजल्ट जारी करने के बाद कट ऑफ जारी करेगा.
बता दें कि आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अपरेंटिस के हैं. इस भर्ती के लिए लगभग सवा करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
aajtak.in