Rajasthan Board 5th-8th Result 2024 Live: राजस्थान 10वीं, 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं. इन स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म हो गई थीं, जिसके बाद से ही विद्यार्थिओं को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सैकंडरी और प्रवेशिका का परिणाम कल 29 मई को जारी करेगा. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ये परिणाम जारी करेंगे. कल शाम 5 बजे परिणाम जारी किए जाएंगे.
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर एक्टिव हो जाएगा. रिजल्ट (RBSE 5th, 8th Result 2024) चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जिले की जानकारी दर्ज करनी होगी.
स्टेप 1: बताई गई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3: अब कक्षा 5वीं या कक्षा 8वीं का विकल्प चुनें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें.
स्टेप 5: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
रिजल्ट की घोषणा विभाग के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लाइन हो जाएगा.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड कभी भी रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.