Rajasthan Board 10th Original Marksheet: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की मार्कशीट कहां मिलेगी? यहां से लें जानकारी

Where to get Rajasthan board 10th original marksheet: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और प्रवेशिका के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन मिलने वाली यह मार्कशीट प्रोविजनल होगी. आइए जानते हैं ऑरिजनल मार्कशीट कहां और कैसै मिलेगी.

Advertisement
Rajasthan Board 10th Marksheet 2024 Rajasthan Board 10th Marksheet 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

Rajasthan Board 10th and Praveshika Marksheet: राजस्थान बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ने हाई स्कूल और प्रवेशिका का परिणाम घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. ध्यान रहें स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मिलने वाली यह मार्कशीट उनकी ऑरिजनल मार्कशीट नहीं है.

Advertisement

यहां मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट

ऑनलाइन मिलने यह मार्कशीट प्रोविजनल मानी जाएगी. इस मार्कशीट के आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं कक्षा में एडमिशन या कहीं भी नौकरी नहीं पा सकते हैं. स्कूल को उनकी ऑरिजनल और ऑथेंटिक मार्कशीट उनके स्कूल से मिलेगी. कंपार्टमेंट एग्जाम, री-इवैल्यूएशन आदि चीजें पूरी करने के बाद बोर्ड प्रत्येक स्कूल को उनके सभी स्टूडेंट्स की ऑरिजनल मार्कशीट भेजेगा. इस मार्कशीट को स्कूल द्वारा चेक किया जाएगा फिर इसपर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होंगे. इसके बाद स्टूडेंट्स और अभिभावकों को स्कूल बुलाकर मार्कशीट थमाएगी साथ ही स्टूडेंट्स से साइन भी करवाए जाएंगे कि उनको ऑरिजनल मार्कशीट दी जा चुकी है.

ऑरिजनल मार्कशीट में गड़बड़ी निकली तो क्या करें?

स्कूल से ऑरिजनल मार्कशीट मिलने के बाद स्टूडेंट्स उसे अच्छे से चेक करें. अगर मार्कशीट पर स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, पता आदि कोई भी गलती निकलती है तो उसे ठीक कराया जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने संबंधित बोर्ड और स्कूल को मेल करना होगा. इसके बाद मार्कशीट ठीक कराने के लिए स्कूल बोर्ड से बात करेगा फिर सभी चीजें चेक करने के बाद दोबारा मार्कशीट बनाई जाएगी. मार्कशीट पर कौन-सी डिटेल्स सही करनी हैं यह स्कूल ही बोर्ड को बताएगा.

Advertisement

Steps to check Rajasthan Board and Praveshika Result:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Examination Result 2024' या 'Rajasthan Board Class Praveshika Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का Direct Link यहां मिलेगा

राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट 2024 का Direct Link यहां मिलेगा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement