Punjab Board 12th Result 2024: ये रहा पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, जल्द हो सकता है जारी

Punjab Board PSEB 12th Result 2024: इस साल तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजाब बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा दी है, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र शाम 4 बजे के बाद वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे-

Advertisement
How to check punjab baord 12th result 2024 How to check punjab baord 12th result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

Punjab Board PSEB 12th Result 2024: पंजाब बोर्ड 12वीं के लाखों छात्र अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज (30 अप्रैल) को नतीजे जारी किए जाएंगे. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 12वीं बोर्ड रिजल्ट शाम चार बजे घोषित कर सकता है. जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है, वे पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. 

Advertisement

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट pseb.ac.in पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद, पास होने वाले छात्रों संख्या, फेल या कंपार्टमेंट छात्रों की संख्या के साथ-साथ ओवरऑल पास प्रतिशत के आंकड़े घोषित किए जाएंगे. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

PSEB, Punjab Board 12th Result Updates LIVE

Punjab Board PSEB 12th Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Punjab Board Class XII Result 2024' लिंक स्क्रीन पर मिले जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 12वीं क्लास का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

इस साल ऐसा रहा पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट:

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 100 प्रतिशत के साथ पंजाब के लुधियाना की अदिति ने पूरे राज्य में टॉप किया है. इस साल का पास प्रतिशत 97.24 रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.19 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 है.

इतने लाख छात्रों का परिणाम होगा जारी

बता दें कि पीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. राज्य भर में पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. पिछले साल के PSEB 12वीं रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल 92.47 छात्रों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा पास की थी. इस साल इससे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement