Punjab Board 10th Topper 2024: लड़कियों ने मारी बाजी, 100% लाकर लुधियाना की अदिति ने किया टॉप

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस साल की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लुधियाना की अदिती ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. आइए जानते हैं टॉप 3 में किन स्टूडेंट्स के नाम शामिल हैं.

Advertisement
Punjab Board Class 10th Result 2024 Toppers List (सांकेतिक तस्वीर) Punjab Board Class 10th Result 2024 Toppers List (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

PSEB Punjab Board 10th Result 2024 Declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास के छात्रों का ओवरऑल पास परसेंटेज 97.24 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल के मुकाबले कम है. 

पिछले तीन सालों से पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे में लड़कियां आगे रहीं हैं, इस साल भी 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल टॉप 3 में लड़कियों का नाम शामिल है, लड़कियों का पास प्रतिशत 98.19 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 रहा है.

Advertisement

ये हैं पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर्स

पंजाब के लुधियाना की अदिति ने 100 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर अलीशा शर्मा हैं, जिनके 99.23 प्रतिशत मार्क्स आए हैं और तीसरे स्थान पर अमृतसर की अमनप्रीत कौर हैं. इस साल टॉप 3 में लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. 10वीं की परीक्षा में 395 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं.

PSEB 10th Result 2024 Updates LIVE: Check Here

How to Check PSEB Punjab Board 10th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'PSEB Class 10 result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना नाम और रोल नंबर लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Advertisement

साल 2023 पीबीएसई 10वीं कक्षा में ये थे टॉपर्स 

पिछले साल की मैट्रिक परीक्षाओं में फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक प्राप्त करते हुए राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद दूसरे स्थान पर नवजोत थे जिनमें 650 में से 648 अंक आए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर हरमन कौर 646 अंक लेकर आईं थीं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement