NVS Answer Keys 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ट्रेंड ग्रजुएट टीचर (TGT) भर्ती परीक्षा 2022 की उत्तर कुंजी (Answer Keys) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार एनवीएस टीजीटी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय टीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा 28 से 30 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NVS TGT Teacher Answer Keys 2022: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NVS Answer Key 2022 for TGT link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: एनवीएस टीजीटी आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्ति का एक्सपर्ट्स वेरिफिकेशन करेंगे. अगर उत्तर कुंजी की चुनौती स्वीकार की जाती है यानी कोई गलती देखी जाती है, तो एक नीतिगत निर्णय वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा. चुनौतियों पर विषय विशेषज्ञ (ओं) का निर्णय अंतिम होगा और आगे कोई विचार नहीं किया जाएगा. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
NVS TGT Answer Keys 2022 Download Link
aajtak.in