UGC NET Result 2022 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं, उन्हें बता दें कि अभी उन्हें नतीजे चेक करने के लिए और इंतजार करना होगा. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, NTA इस सप्ताह यूजीसी नेट रिजल्ट जारी नहीं करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम रिजल्ट नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार अपने एग्जाम रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर रिजल्ट देख सकेंगे.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के रिजल्ट की घोषणा के लिए निर्धारित डेट और टाइम की जानकारी NTA द्वारा जल्द जारी की जाएगी. रिजल्ट के साथ ही, परीक्षा की फाइनल आंसर की भी रिलीज़ की जाएगी. एग्जाम रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. बता दें कि प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद ही फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी.
UGC NET Result 2022: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लॉगिन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर 'यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 रिजल्ट घोषित' लिंक क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
इस साल, NTA ने UCG NET को चार फेज़ में आयोजित किया है. परीक्षा का पहला चरण 09 से 12 जुलाई तक, दूसरा चरण 20 से 23 सितंबर तक, तीसरा चरण 29 सितंबर से 04 अक्टूबर तक और अंतिम चरण 08 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है. रिजल्ट के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in