NEET Answer Key 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) के लिए आंसर की आज 25 सितंबर को जारी हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की जारी करेगा. इस वर्ष सितंबर में आयोजित हुई NEET परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए शामिल हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET Answer Key 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: अब आंसर की डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.
स्टेप 5: आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अनुमति नहीं होगी.
जारी आंसर की फाइनल होगी और इस पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. NEET मेडिकल और डेंटल कोर्स के तहत छात्रों के लिए करीब 55,000 सीटें उपलब्ध हैं. परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसके लिए अब आंसर की जारी की जानी है. बता दें कि आंसर की या रिजल्ट की डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और केवल पिछले वर्षों के ट्रेंड के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आंसर की आज 25 सितंबर को रिलीज हो सकती है. उम्मीदवार ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in