NTA BET, GAT-B Result 2021: ऑनलाइन एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी, यहां कर सकते हैं डाउनलोड

NTA BET, GAT-B Result 2021 @nta.ac.in: NTA ने 14 अगस्त, 2021 को GAT-B और BET 2021 परीक्षा आयोजित की थी. कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा पूरे भारत के 51 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार nta.ac.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
NTA Exam Result 2021: NTA Exam Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • परीक्षा 14 अगस्‍त को आयोजित की गई थीं
  • आंसर की 17 और 18 अगस्‍त को जारी हुई थी

NTA BET, GAT-B Result 2021 @nta.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रैटिट्यूड एप्टीट्यूड टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट BET 2021 एग्‍जाम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. NTA GAT-B, BET 2021 रिजल्‍ट 28 अगस्त को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार nta.ac.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

NTA ने 14 अगस्त, 2021 को GAT-B और BET 2021 परीक्षा आयोजित की थी. कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा पूरे भारत के 51 शहरों में आयोजित की गई थी. GAT-B परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 6,900 थी जबकि 7,782 छात्रों ने इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था. इसी तरह, BET परीक्षा 2021 में बैठने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,0588 थी जिसके लिए 1,1956 रजिस्‍ट्रेशन हुए थे.  

NTA ने 17 और 18 अगस्त, 2021 को GAT-B और BET 2021 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. NTA ने GAT-B और BET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक जारी रखाी थी. उम्‍मीदवारों को अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करना होगा. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट में मौजूद हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement