NEET UG Result 2022: 4 स्‍टूडेंट्स ने स्‍कोर किए बराबर नंबर फिर तनिष्‍का कैसे बन गईं टॉपर, ये है NTA का नियम

NEET UG Result 2022: पिछले साल की तरह, इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बराबर स्‍कोर करने वाले कैंडिडेट्स को संयुक्त रूप से पहली रैंक नहीं दी है. इसके बजाय, NTA ने राजस्थान की तनिष्का को पहला स्थान, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरा स्थान, हृषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरा स्थान और कर्नाटक से रुचा पावाशे को AIR 4 दिया है.

Advertisement
NEET Topper Tanishka: NEET Topper Tanishka:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

NEET UG 2022 Topper: इस साल, NEET-UG परीक्षा के रिजल्‍ट में चार उम्मीदवारों ने एक बराबर 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. यह परीक्षा का टॉप स्‍कोर है जिसे 4 कैंडिडेट्स ने हासिल किया है, मगर पिछले साल की तरह, इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उन्हें संयुक्त रूप से पहली रैंक नहीं दी.

इसके बजाय, NTA ने राजस्थान की तनिष्का को पहला स्थान दिया और अपना नया टाई-ब्रेकर रूल भी जारी किया है. इसके चलते दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरा स्थान, हृषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरा स्थान और कर्नाटक से रुचा पावाशे को AIR 4 दिया है. 2017 में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के बाद से तनिष्का OBC कैटेगरी से राष्ट्रीय स्तर पर NEET परीक्षा टॉप करने वाली पहली उम्मीदवार भी हैं.

Advertisement

इस वर्ष, NTA ने टाई-ब्रेकिंग के लिए 9 नियम निर्धारित किए हैं. ये इस प्रकार हैं-
1. जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) में ज्‍यादा स्‍कोर करने वाले उम्मीदवार
2. रसायन विज्ञान में ज्‍यादा स्‍कोर करने वाले उम्मीदवार
3. भौतिक विज्ञान में ज्‍यादा स्‍कोर करने वाले उम्मीदवार
4. परीक्षा में सभी विषयों में सही उत्तरों की तुलना में कम गलत उत्तर वाले उम्मीदवार
5. जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) में सबसे कम गलत उत्‍तर देने वाले उम्‍मीदवार 
6. रसायन विज्ञान में सबसे कम गलत उत्‍तर देने वाले उम्‍मीदवार 
7. भौतिक विज्ञान में सबसे कम गलत उत्‍तर देने वाले उम्‍मीदवार 
8. अधिक उम्र वाले उम्‍मीदवार
9. नीट आवेदन संख्या में आरोही क्रम के अनुसार उम्‍मीदवार को ऑल इंडिया रैंक में वरीयता दी जाती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement