NEET UG 2022 Result: तनिष्का ने किया टॉप, यूपी से सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स हुए सफल, neet.nta.nic.in पर करें चेक

NTA NEET Result 2022: 17 जुलाई को देश भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 3,570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत सिटी के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी.

Advertisement
NEET UG 2022 Result (प्रतीकात्मक तस्वीर) NEET UG 2022 Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

NEET UG Results 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के नतीजे जारी कर दिए. देर रात सामने आए रिजल्ट में तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की है. दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुली ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं.

Advertisement

परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (1.17 लाख) से है, इसके बाद महाराष्ट्र (1.13 लाख) और राजस्थान (82,548) हैं. चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 अंक हासिल किए. हालांकि, तनिष्का को टाई-ब्रेकर पद्धति के माध्यम से अखिल भारतीय टॉपर घोषित किया गया था. परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 उम्मीदवारों में से 9,93,069 (56.3 प्रतिशत) ने क्वालिफाई किया. नौ उम्मीदवारों ने 720 में से 710 अंक हासिल किए और छठे से 14वें स्थान पर रहे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के एक अधिकारी ने कहा, "समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को टाई-ब्रेकर नियम के अनुसार रैंक दी जाती है. जहां बायोलॉजी में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को बाकी से ऊपर रखा जाता है. बायोलॉजी में समान अंक के मामले में, भौतिकी के बाद रसायन विज्ञान के लिए भी यही नियम लागू होता है. यहां तक कि इसके बाद, यदि स्कोर समान रहता है, तो बड़े उम्मीदवार को उच्च रैंक प्राप्त होती है.''

Advertisement

जानिए कैसा रहा रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल क्वालिफाइंग मार्क्स की रेंज में गिरावट आई है, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए योग्यता अंकों की सीमा 2021 में 720-138 के मुकाबले 715-117 निर्धारित की गई थी. ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 2021 में 137-108 से घटकर 116-93 हो गई. इसी तरह, सामान्य / ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंक सीमा 116-105 थी, जबकि 2021 में 137-122 थी. इस वर्ष ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों में विकलांगों के लिए क्वालिफाइिंग मार्क्स 104-93 था.

17 जुलाई को 3,570 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा
17 जुलाई को देश भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 3,570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत सिटी के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी. परीक्षा 13 भाषाओं - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement