NEET PG Result 2023 Declared: नीट पीजी रिजल्ट जारी हो चुका है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज, 14 मार्च 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2023) का रिजल्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने नीट पीजी 2023 रिजल्ट में क्वालीफाई हुए छात्रों बधाई देते हुए ट्वीट किया कि NBEMS ने फिर से NEET-PG परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है. मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं!
The result of NEET-PG 2023 has been announced today!
Congrats to all students declared qualified in results.
NBEMS has again done a great job by successfully conducting NEET-PG exams & declaring results in a record time. I appreciate their efforts!
https://t.co/7rZshIOr3p
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नीट-पीजी 2023 की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ डेट 31 मार्च है. हालाकि नीट पीजी पर्सनल स्कोकार्ड 25 मार्च से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
नीट पीजी 2023 कट-ऑफ स्कोर
NEET-PG 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्सेज़ में दाखिले के लिए आयोजित किया गया है. NEET PG 2023 में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष NEET PG परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 2.9 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in