NVS PGT Result 2022-23: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार दिसंबर 2022 में आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा (NVS PGT Recruitment Exam 2022) में उपस्थित हुए थे, वे अब नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय में पीजीटी पोस्ट के लिए कंप्यूटर आधिकारिक भर्ती परीक्षा (CBT) 15 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान (NVS Recruitment) के माध्यम से कुल 1616 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें पीजीटी के कुल 397 पद शामिल हैं.
NVS PGT Interview Date: ये है अपडेट
पीजीटी भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू शेड्यूल जल्द ही एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एनवीएस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 1:5 अनुपात में उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
NVS Result 2022: ऐसे चेक करें पीजीटी रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NVS PGT Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर सब्जेक्ट वाइज पीजीटी रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना नाम, रोल नंबर और कैटेगरी चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
aajtak.in