MPPEB Group 1, 2 Answer Key 2022 @peb.mp.gov.in: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 1 और 2 की संयुक्त भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर विजिट कर एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. कैंडिडेट्स 50 रुपये प्रति प्रश्न की फीस के साथ 12 नवंबर तक आसंर की पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार, 'प्रश्न पत्र में किसी भी गलत प्रश्न / उत्तर के संबंध में, केवल उम्मीदवार ही इस वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. लिंक अपलोड करने के बाद आपत्तियां लेने की लास्ट डेट 12 नवंबर तक कर दी गई है. इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा.'
MPPEB Answer Key 2022: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ग्रुप 1, 2 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: आंसर की चेक करें और डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: आपत्तियां दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन लिंक पर जाएं.
परीक्षा 4 और 5 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. संयुक्त भर्ती परीक्षा समूह-1 उप-समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ बागवानी विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यकारी) तथा समूह-2 उप-समूह के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in