राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97% रहा जिसमें सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.53%, प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.18% और मदरसा छात्रों का रिजल्ट 73.26% रहा है.इसी तरह 8वीं बोर्ड का रिजल्ट 87.71% रहा है, जिसमें सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.22%, प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.60% रहा और मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.40% रहा है.
रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से चेक होगा रिजल्ट
जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है, वे छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक 12:30 बजे एक्टिव कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसा रहा?
कुल छात्र: 11,37,387
पास हुए छात्रों की संख्या: 9,97,553
5वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत: 87.71%
पास हुए लड़कों की संख्या: 5,01,169
पास हुईं लड़कियों की संख्या: 4,96,384
लड़कों का पासिंग परसेंटेज: 85.94%
लड़कियों का पासिंग परसेंटेज: 89.56%
एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में उपस्थित हुईं छात्राओं की संख्या: 5,98,176
पास हुई छात्राओं की संख्या: 5,52,802
छात्राओं का पास प्रतिशत: 92.41%
परीक्षार्थी: 12,33,688
पास हुए छात्रों की संख्या: 11,22,320
5वीं क्लास का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज: 90.97%
लड़कियों का पासिंग परसेंटेज: 48.3%
लड़कों का पासिंग परसेंटेज: 51.7%
5वीं और 8वीं कक्षा में शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 5वीं में जहां 92.60% छात्र पास हुए तो वहीं शहरी क्षेत्र के 86.19% छात्र ही पास हुए हैं. इसी तरह 8वीं में 88.35% ग्रामीण छात्र पास हुए तो शहरी क्षेत्र में 86.04% छात्र ही पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें: MP Board 5th, 8th Result 2024 Vs 2023: अच्छा या खराब? जानें पिछली बार के मुकाबले कैसा रहा रिजल्ट
मध्य प्रदेश 5वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूल के छात्रों का पास प्रतिशत थोड़ा बेहतर रहा है. सरकारी स्कूल 5वीं में 91.53% छात्र पास हुए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल में 90.18% छात्र पास हुए हैं.
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड 5वीं कक्षा के मदरसा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 73.26% रहा है, वहीं 8वीं क्लास के मदरसा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 67.40% रहा है.
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97% रहा जिसमें सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.53% रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.18% रहा है.
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि स्कोरकार्ड लिंक दोपहर 12:30 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा. एक बार लिंक एक्टिव होने पर, स्कोरकार्ड का लिंक rskmp.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.
इस वर्ष राज्य में लगभग 24 लाख स्टूडेंट्स ने कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 12 लाख से अधिक कक्षा 5 की परीक्षा में और 11 लाख से अधिक छात्र कक्षा 8 की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां कर सकेंगे चेक
परिणामों की घोषणा के बाद, जो छात्र कक्षा 5 और 8 की अंतिम परीक्षा में पास नहीं हुए तो उन्हें जून 2024 के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित री-एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद री-एग्जाम की सटीक तारीखें दे दी जाएंगी. री-एग्जाम जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में किए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक कुछ ही देर में एक्टिव होने वाला है. रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र QR कोड की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दोपहर 12:30 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा.
आज दोपहर 12:30 बजे कक्षा 8 और 5 का परिणाम देखने के लिए, छात्रों को rskmp.in पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड कुछ ही देर में 5वीं और 8वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव करने वाला है. पिछले साल 8वीं क्लास में शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का पास प्रतिशत बेहतर रहा था. 8वीं में ग्रामीण स्कूलों के 603378 यानी 78.96% और शहरी स्कूलों के 208055 यानी 68.83% छात्र पास हुए थे.
स्टेप 1: सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - mpresults.nic.in या rskmp.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक आज दोपहर 12:30 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा. छात्र rskmp.in पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
साल 2023 में, मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड परीक्षा में इन 10 जिलों के छात्रों का सबसे अच्छा पास प्रतिशत रहा था.
mpbse.nic.in,
mpresults.nic.in
rskmp.in
QR code
MPBSE Mobile app (सिर्फ Android users)
एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 के छात्रों के पास एमपी बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन भी है.
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित कर दिए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद छात्र 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट https://rskmp.in पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
पिछले साल एमपी बोर्ड 5वीं बोर्ड रिजल्ट में शहरों के मुकाबले गांव के छात्र-छात्राओं का परिणाम बेहतर रहा था. एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण स्कूलों के कुल 749501 (85.58 प्रतिशत) छात्र पास हुए थे, जबकि शहरी स्कूलों में 221200 (72.73 प्रतिशत) छात्र पास हुए थे.
एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2023: जानें पिछले साल कैसा था रिजल्ट
कुल लड़के उपस्थित हुए: 6,06,724
कुल लड़कियां उपस्थित हुईं: 5,73,159
कुल लड़कियां पास: 4,83,283
पास प्रतिशत: 84.32%
कुल लड़के पास: 4,87,418
पास प्रतिशत: 80.34%
साल 2023 में, मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 5,46,961 उपस्थित हुए थे जिनमें से 4,09,618 पास हुए थे, जिनका पास प्रतिशत 73.46% रहा था. इनमें लड़कियों की संख्या 5,19,444 और पास प्रतिशत 78.86% रहा था, जबकि 546961 लड़कों में से 401815 लड़के पास हुए थे. इस साल भी 8वीं क्लास की छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहने की उम्मीद है.
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) 23 अप्रैल, 2024 को सुबह 11:30 बजे कक्षा 5 और 8 के लिए परिणाम जारी करने के लिए तैयार है. नतीजे दोपहर 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे. अपने परिणाम तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करनी होगी.
रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र क्यूआर कोड के जरिये से भी अपना स्कोर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए, छात्रों को अपने फोन के माध्यम से क्यूआर कोड (नीचे दिया गया) स्कैन करना होगा जिसके बाद रिजल्ट लॉगिन विंडो खुल जाएगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं. 5वीं की परीक्षा में 11 लाख 79 हज़ार 883 छात्र शामिल हुए थे और 8वीं में 10 लाख 66 हज़ार 405 छात्र शामिल हुए थे.
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी करने वाला है. अनुमान है कि, 5वीं-8वीं के बाद कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. एमपीबीएसई जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि कर सकता है.
पिछले साल (2023) कक्षा 5 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27 प्रतिशत और कक्षा 8 के लिए 76.09 प्रतिशत रहा था. कक्षा में 5,11,79,883 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिनमें से 9,70,701 स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं कक्षा 8 में कुल 10,66,405 स्टूडेंट्स में से 8,11,433 पास हुए थे.
पिछले साल (2023) में कुल 11,79,883 छात्रों ने मध्य प्रदेश 5वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 9,70,701 छात्र-छात्राएं पास हुई थीं. पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं का ओवरऑल स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 82.27% रहा था.
बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन परिणामों की घोषणा करेंगे. इसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं.
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
रिजल्ट जारी होने के बाद, अगर आप किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट दे सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद इन परीक्षाएं का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा.
स्टेप 1: सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं में इस साल सरकारी स्कूल के 8,35,971 छात्र, प्राइवेट स्कूल के 4,68,894 छात्र और मदरसों के 4,721 छात्रों ने परीक्षा दी है. आज सभी के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड के आधिकारिक सूचना के अनुसार, आज दोपहर 12:30 बजे परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को अपने परिणामों का परीक्षा खत्म होने के बाद से ही इंतजार था. बोर्ड ने सोमवार रात आधिकारिक सूचना जारी कर बताया कि आज (23 अप्रैल) 5वीं-8वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा.