MP Board 5th-8th Result Today: वेबसाइट डाउन हुई तो ऐसे देख सकेंगे अपना परिणाम, जानें रिजल्ट चेक करने के अलग-अलग तरीके

मध्य प्रदेश बोर्ड आज दोपहर 11:30 बजे के बाद कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों का परिणाम जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होते ही हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन हो सकती है. ऐसे में आप डिजिलॉकर के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
MP Board Result 2024 MP Board Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

Check MP Board 5th-8th Result on Digilocker: मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (MP Board 5th 8th, Exam Result 2024) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये घोषित किया जाएगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, 11:30 बजे के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्र एक साथ परिणाम चेक करने वेबसाइट पर जाएंगे, ऐसे में हैवी ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश होने की संभावना है. अगर आप रिजल्ट चेक करने जाएं और आपके सामने ऐसी परेशानी आए तो घबराएं नहीं, रिजल्ट चेक करने के और भी कई तरीके हैं.

Advertisement

रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक किया जा सकता है.

  • mpresults.nic.in
  • mpbse.nic.in
  • mpbse.mponline.gov.in
  • rskmp.in 

अगर ये वेबसाइट्स डाउन हो जाती हैं, तो आप रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर की सेवा का उपयोग कर सकते हैं. यहां से भी आप अपना रिजल्ट डायरेक्ट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे- 

Step 1: अपने रिजस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड के साथ डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करें.
Step 2: इसके बाद साइड बार में अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'Pull Partner Documents' बटन पर क्लिक करें.
Step 3: ड्रॉप-डाउन मेनू से 'मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE)' चुनें.
Step 4: अगले विकल्प में, मार्कशीट पर क्लिक करें.
Step 5: रिजल्ट का वर्ष, साथ ही रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
Step 6: डिजिटल मार्कशीट पर क्लिक करें. एमबीपीएसई कक्षा 5वीं या 8वीं का प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा.

Advertisement

मध्य प्रदेश बोर्ड 11;30 बजे कक्षा 5वीं-8वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं. 5वीं की परीक्षा में 11 लाख 79 हज़ार 883 छात्र शामिल हुए थे और 8वीं में 10 लाख 66 हज़ार 405 छात्र शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement