MP Board 5th-8th Result 2024: कब आएगा एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट? ये है संभावित तारीख

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणामों की घोषणा जल्द की जा सकती है. अनुमान है कि 25 अप्रैल 2024 को नतीजे सामने आ जाएंगे. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement
MP Board 5th-8th Result MP Board 5th-8th Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

MP Board 5th-8th Result Update: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. इस साल कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. 14 मार्च के बाद से ही छात्र रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इसी हफ्ते परिणामों की घोषणा की जा सकती है. अनुमान है कि 25 अप्रैल तक एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे सामने आ जाएंगे. 

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. अगर छात्र किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो आप सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं.

जारी होने के बाद ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

साल 2023 में ऐसा रहा था एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं-8वीं का रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं परीक्षा 2023 में कुल 11,79,883 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 70,701 छात्र पास हुए थे. यानी पिछले साल एमपी बोर्ड 5वीं क्लास का ओवरऑल पास प्रतिश 82.27 रहा था. पिछले साल  शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 84.34%, अशासकीय स्कूलों का पास परेसेंटेज 79.07% और मदरसा स्कूलों का पास परसेंटेज 62.62% रहा था. इसके अलावा लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत काफी बेहतर रहा था. कुल 4,83,283 (84.32%) लड़कियां पास हुई थीं, जबकि 4,87,418 (80.34%) लड़के पास हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement