MBOSE SSLC 10th and HSSLC 12th Arts Result 2023 Declared: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने एसएसएलसी 10वीं और एचएसएसएलसी 12वीं (आर्ट्स) रिजल्ट 2023 जारी कर दिया हैं. स्टूडेंट्स अब मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'HSSLC(Arts), 2023' या 'SSLC Result,2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना एग्जाम सेलेक्ट करें, साल भरें और रोल नंबर दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: स्टूडेंट्स, यहां अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
मेघालय बोर्ड 10वीं SSLC रिजल्ट 2023 कैसा रहा?
एसएसएलसी परीक्षा 2023 में कुल 51,280 छात्रों में से 26,629 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की है. MBOSE कक्षा 10 परीक्षा 2023 में ओवरऑल पास प्रतिशत 51.93 रहा है. यहां देखें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट-
मेघालय बोर्ड 12वीं HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा?
इस साल एमबीओएसई एचएसएसएलसी (आर्ट्स) परीक्षा के लिए कुल 25,898 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 25,437 छात्र बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए. मेघालय बोर्ड कक्षा 12 (कला) परीक्षा 2023 में छात्रों का पास प्रतिशत 80.30% दर्ज किया गया है. रेगलर और नॉन-रेगुलर दोनों में छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां देखें टॉप 20 टॉपर्स की लिस्ट-
बता दें कि मेघालय बोर्ड ने 9 मई को साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. एचएसएसएलसी 2023 कॉमर्स स्ट्रीम में 79.31% और साइंस स्ट्रीम में 78.84% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
aajtak.in