JEE Mains Session 2 Result OUT: 56 कैंडिडेट्स के 100 परसेंटाइल, यहां चेक करें जेईई मेन्स सेशन-2 का स्कोर

jeemain.nta.ac.in, JEE Mains session 2 Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन्स सेशन-2 दिया था, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
JEE Mains 2024 Session 2 Result Direct Link JEE Mains 2024 Session 2 Result Direct Link

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST

JEE Mains Session 2 Result 2024 Declared: जेईई मेन्स सेशन-2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार 56 उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स सेशन 2 में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में 13 उम्मीदवार अधिक हैं. 56 में से 2 उम्मीदवार महिला वर्ग से हैं, और बाकी पुरुष वर्ग से हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अप्रैल 2024 को रात 11 बजे जेईई मेन्स सेशन -2 की नतीजे घोषित किए हैं. जो उम्मीदवार 4 से 12 अप्रैल तक आयोजित हुए इस एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड (JEE Mains Scorecard 2024) चेक कर सकते हैं.

Advertisement

How to Check JEE Mains Result 2024 Session 2: ये स्टेप्स फॉलो करें

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका जेईई मेन्स स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: जेईई मेन्स रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 

JEE Mains 2024 Session 2 Result Direct Link

 

39 उम्मीदवार हुए बैन, तीन साल तक नहीं दे पाएंगे एग्जाम
इस वर्ष, जेईई मेन 2024 परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी और अनुचित प्रथाओं का सहारा लेने के लिए कुल 39 उम्मीदवारों को तीन साल के लिए प्रतिबंधित या बैन घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

जेईई एडवांस्ड के लिए कट-ऑफ (जनरल) बढ़ी

इस वर्ष, जेईई (एडवांस्ड) में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 93.23 है, जो 2023 में 90.77, 2022 में 88.4 और 2021 में 87.9 से अधिक है. 2020 में सामान्य उम्मीदवारों के लिए योग्यता स्कोर 90.3 और 2019 में 89.7 था. जेईई मेन 2024 के शीर्ष 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2024 में उपस्थित होने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, (NTA) द्वारा जेईई मेन्स सूचना बुलेटिन में बताया गया था कि परि25 अप्रैल, 2024 को सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स 2024 परिणाम जारी करेगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जाना होगा. 

बता दें कि जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल, 2024 को देशभर के 319 शहरों (भारत के बाहर 22 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी. उत्तर कुंजी 12 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2024 तक थी. एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाएं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement