JEE advanced results 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का रिजल्ट सोमवार, 5 अक्टूबर, 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगा. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
जेईई एडवांस परिणाम 2020 की तारीख के बारे में जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर को देशभर में आयोजित की गई. ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. जिन छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है वही छात्र जेईई ए़डवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं. B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
जेईई-एडवांस्ड 2020 इस साल 222 शहरों और 1,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. केंद्र में भीड़भाड़ से बचने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्र के पास भीड़ जमा न हो, इसके लिए छात्रों को रिपोर्टिंग का समय दिया गया था. इस साल JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने वाले केवल 64% छात्र 2020 में परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. राज्य के 11 शहरों में फैले 72 केंद्रों में लगभग 30,000 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी.
aajtak.in