Coast Guard Navik GD Result 2021: रिजल्‍ट जारी, देखें फाइनल मेडिकल एग्‍जाम की डेट्स

Indian Coast Guard Navik GD Result 2021: वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन किया था वे अपना रिजल्‍ट joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं वे अब फाइनल मेडिकल एग्‍जाम में शामिल होंगे.

Advertisement
Indian Coast Guard Recruitment 2021 Indian Coast Guard Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • मेडिकल एग्‍जाम 03 और 05 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी
  • मेरिट लिस्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी की गई है

Indian Coast Guard Navik GD Result 2021: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नाविक (02/2021 बैच) की भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्‍ट joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं वे अब फाइनल मेडिकल एग्‍जाम में शामिल होंगे. क्‍वॉलिफाइड उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वेबसाइट पर जारी रिजल्‍ट में जिन उम्‍मीदवारों का नाम है वे मेडिकल एग्‍जाम में शामिल होंगे. फाइनल मेडिकल एग्‍जाम 03 और 05 फरवरी 2021 को INS चिल्का में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान उम्मीदवारों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना और अपने सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा. जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट यहां चेक करें.

1. ई-एडमिट कार्ड - 4 कॉपी
2. कॉल लेटर (डाक से प्राप्‍त) - 4 कॉपी (एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी)
3: पासपोर्ट आकार के फोटो - 30
4. डोमिसाइल सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
5. कक्षा 10 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
6. कक्षा 12 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
7. पहचान फोटो प्रमाण पत्र - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
8. जाति प्रमाण पत्र - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
9. माता-पिता की इच्छा का प्रमाणपत्र - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
10. अटेस्टेशन फॉर्म - 3 कॉपी 
11. चरित्र प्रमाण पत्र - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
12. विलिंगनेस सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
13. आधार कार्ड - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
14. पैन कार्ड - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी

Advertisement

रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement