India Post GDS Result 2024: भारतीय डाक विभाग जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) मेरिट लिस्ट या रिजल्ट 2024 जारी करेगा. एक बार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, रजिस्टर्ड उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर प्रारंभिक मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. कटऑफ अंक और अतिरिक्त विवरण भी मेरिट सूची के साथ जारी किए जाने की उम्मीद है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से डाक सर्किलों में कुल 44,228 खाली पदों को भरा जाएगा.
मेरिट सूची कैसे तैयार की जाती है?
भारतीय डाक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राप्त अंकों या ग्रेड/अंकों को अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा, जिसकी गणना चार दशमलव स्थानों की सटीकता से की जाएगी. डाक विभाग ने अभी मेरिट लिस्ट या रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है, ये कभी भी जारी हो सकती है.
India Post GDS Merit List 2024: यहां देखें मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'India Post GDS Merit List 2024' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां पीडीएफ मेरिट लिस्ट चेक करें.
स्टेप 4: आगे के लिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद क्या?
मेरिट सूची से चुने गए उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ ही वेरिफिकेशन की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
कितनी मिलेगी सैलरी?
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए वेतन विशिष्ट भूमिका और स्थान के आधार पर 12,000 रुपये से 16,000 रुपये प्रति माह तक दिया जाता है. GDS, BPM और ABPM पदों में सरकारी नियमों के अनुसार चिकित्सा बीमा और भत्ते जैसे अतिरिक्त लाभ भी शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि भारतीय डाक विभाग देशभर के 23 डाक सर्किलों में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती करेगा. इसके रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक चले थे. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 6 से 8 अगस्त 2024 तक खुली थी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (मैट्रिक) परीक्षा पास होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए न्यून्तम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है. हालांकि आयु सीमा पोस्ट वाइज अलग-अलग हो सकती है.
aajtak.in