IIT JEE Advanced Topper: 'पढ़ा हुआ भूल जाता हूं तो...', रिदम केडिया ने बताया जेईई एडवांस्ड में कैसे पाई AIR 4

IIT JEE Advanced Topper Rhythm Kedia: रिदम ने जेईई मेन 2024 में 295 स्कोर के साथ एआईआर 121 स्कोर किया है. रिदम ने इस साल कक्षा 12 में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वे अब आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. इसके बाद स्टार्ट-अप शुरू करने का सपना है.

Advertisement
IIT JEE Advanced Topper Rhythm Kedia IIT JEE Advanced Topper Rhythm Kedia

भवानी सिंह

  • बूंदी,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

IIT JEE Advanced Topper Rhythm Kedia: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास, ने आज 9 जून को जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल  पेपर 1 और 2 दोनों पेपर में के लिए कुल 180,200 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, यह कुल उम्मीदवारों का 25.85% है. रायपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले रिदम केडिया ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 360 में से 337 मार्क्स हासिल करके ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की है.

Advertisement

पढ़ाई की प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि... रिदम केडिया ने बताए टिप्स
एलन क्लासरूम स्टूडेंट रिदम केडिया ने कहा कि पढ़ाई की प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि समय पर पूरी हो जाए. टालमटोल से बचना चाहिए. मैं रोज का काम रोज करता हूं और रिवीजन करने में विश्वास रखता हूं. इससे मैंने खुद को बहुत मजबूत बनाया. गाने सुनना, कविताएं लिखना और गणित के सवाल हल करना ही शौक है. मैं पढ़ने के लिए हर टॉपिक का टेंटेटिव प्लान बनाकर रखता हूं. एलन में मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली. क्योंकि यहीं समझ में आ जाता है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा में किस तरह से सवालों के जवाब देने हैं. 

पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो निकाली ये ट्रिक
अपनी स्टडी प्लान के बारे में उन्होंने बताया कि क्योंकि उन्हें पढ़ा हुआ भूलने की आदत है, इसलिए उन्होंने केमिस्ट्री पढ़ने पर ज्यादा ध्यान दिया और  फिजिक्स के इक्वेशन और मैथमेटिक्स की प्रैक्टिस की, मॉक टेस्ट दिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: JEE Advanced Topper Interview: 355 मार्क्स लाकर वेद लाहोटी ने तोड़ा जेईई एडवांस्ड का रिकॉर्ड, देखें मार्कशीट

AIR 4 लाने वाले रिदम का स्टडी प्लान
रिदम केडिया ने बताया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहता. मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब देखते थे. जब क्लास होती थी, तो वे रोजाना करीब 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी करता थे और जब क्लास नहीं होती थी, तो करीब 10 घंटे सेल्फ स्टडी की. उन्होंने कहा कि जेईई की तैयारी के दौरान सात घंटे सोता था. सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को देता हूं. क्योंकि जब भी परीक्षा में कम अंक आते थे, तो माता-पिता मुझे प्रेरित करते थे, जो बहुत मददगार साबित हुआ. शिक्षकों ने न केवल मुझे पढ़ाया बल्कि मेरा मार्गदर्शन भी किया. 

यह भी पढ़ें: JEE Advanced Result 2024 OUT LIVE: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, यहां देखें जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट

IIT मुंबई से कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं रिदम केडिया
रिदम अब आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. इसके बाद स्टार्ट-अप शुरू करने का सपना है. बता दें कि रिदम ने जेईई मेन 2024 में 295 स्कोर के साथ एआईआर 121 स्कोर किया है. रिदम ने इस साल कक्षा 12 में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वह कक्षा 11वीं से एलन इंस्टीट्यूट में कोचिंग ले रहे हैं. उन्होंने कक्षा 11 में इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (आईपीएचओ) में सिल्वर मैडल जीता और इस साल आईपीएचओ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement