IIT JAM 2021: जारी हुआ IIT JAM परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2021 का परिणाम 20 मार्च को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट- jam.iisc.ac.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.

Advertisement
IIT JAM 2021 Result (सांकेतिक तस्वीर) IIT JAM 2021 Result (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • IIT JAM परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें अपना परिणाम
  • विभिन्न मास्टर्स कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है परिक्षा

IIT JAM 2021 Result: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2021 का परिणाम 20 मार्च को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट- jam.iisc.ac.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि प्रवेश परीक्षा पहले 14 फरवरी को आयोजित की गई थी.

कैसे चेक करें JAM 2021 के परिणाम

  •  आधिकारिक वेबसाइट https://jam.iisc.ac.in/ पर जाएं
  •  होम पेज पर 20 JAM 2021 परिणाम ’पर क्लिक करें
  •  आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें
  •  आगे के संदर्भों के लिए परिणाम डाउनलोड करें

पहली प्रवेश सूची 16 जून को जारी की जाएगी, उसके बाद 1 और 16 जुलाई को दूसरी और तीसरी सूची जारी की जाएगी.

Advertisement

JAM स्कोर को एमएससी (दो वर्ष), अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर (दो वर्ष), संयुक्त M.Sc.-Ph.D., M.Sc.-Ph.D दोहरी डिग्री, M.Sc.-M.S. (रिसर्च) / पीएचडी ड्यूल डिग्री, और अन्य पोस्ट-बैचलर डिग्री प्रोग्राम इल्ट्स (भिलाई, भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, आईएसएम धनबाद, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, मंडी,) में पलक्कड़, पटना, रुड़की, रोपड़, तिरुपति, और बीएचयू वाराणसी) सहित विभिन्न मास्टर्स कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए माना जाता है. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement