UCEED 2021 Result: IIT बॉम्‍बे ने जारी किया रिजल्‍ट, देखें सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल

UCEED 2021 Result: UCEED 2021 के पेपर में कुल 69 प्रश्न थे, जिन्हें 180 मिनट में हल करना था. भाग A में MCQ और भाग B में अभ्यर्थियों के ड्राइंग कौशल का परीक्षण किया गया था. पेपर के भाग ए में प्रत्येक सही उत्तर में 4 अंक थे. न्‍यूमेरिकल सेक्‍शन में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. 

Advertisement
UCEED 2021 Result UCEED 2021 Result

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • परीक्षा 17 जनवरी को आयोजित की गई थी
  • रिजल्‍ट उम्मीदवारों के लॉगिन पेज पर उपलब्ध है

UCEED 2021 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने UCEED 2021 रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 17 जनवरी को आयोजित हुए अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2021 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. UCEED 2021 सीट का आवंटन तीन राउंड में - 1 अप्रैल, 10 मई और 10 जून से और दो सप्लीमेंट्री राउंड - 30 जुलाई और 18 अगस्त से होगा.

Advertisement

UCEED 2021 Result: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: अब CANDIDATE PORTAL पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: लॉगिन पेज पर अपनी डीटेल्‍स दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्‍टेप 5: आपकी रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आएगा, इसे डाउनलोड करें.

इससे पहले, 9 मार्च को, IIT बॉम्बे ने CEED 2021 रिजल्‍ट जारी किए थे. यह प्रतिभागी संस्थानों में एमडीएस कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है. UCEED 2021 के पेपर में कुल 69 प्रश्न थे, जिन्हें 180 मिनट में हल करना था. भाग A में MCQ और भाग B में अभ्यर्थियों के ड्राइंग कौशल का परीक्षण किया गया था. पेपर के भाग ए में प्रत्येक सही उत्तर में 4 अंक थे. न्‍यूमेरिकल सेक्‍शन में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. 

Advertisement

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लॉगिन पेज पर उपलब्ध है. IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में BDes कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन 13 मार्च से शुरू होगा. एडमिशन पोर्टल 31 मार्च 2021 को बंद हो जाएगा. प्रोविजनल रूप से अलॉटेड सीटों को वापस लेने या कैंसिल करने की लास्‍ट डेट 16 अगस्त है. जो उम्मीदवार 16 अगस्त को या उससे पहले अपनी बीडीएस सीटें वापस ले लेते हैं या रद्द कर देते हैं, उन्हें उनकी फीस वापस कर दी जाएगी.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement