IISER IAT Result 2023: आईआईएसईआर एप्टिट्यूट टेस्‍ट रिजल्‍ट जारी, फौरन करें डाउनलोड

IISER IAT Result 2023 @iiseradmission.in: IISER में प्रस्तावित 5-वर्षीय BS-MS कोर्सेज़ के साथ-साथ IISER भोपाल में 4-वर्षीय BS कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा 17 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 34,751 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
IISER IAT Result 2023 IISER IAT Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

IISER IAT Result 2023 @iiseradmission.in: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंटिफिक एजुकेशन एंड रीसर्च (IISER) ने IISER एप्टीट्यूड टेस्ट या IAT 2023 के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. IISER IAT के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर विजिट कर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

IISER में प्रस्तावित 5-वर्षीय BS-MS कोर्सेज़ के साथ-साथ IISER भोपाल में 4-वर्षीय BS कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा 17 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 34,751 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

IISER IAT Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, 'IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT-2023) रिजल्‍ट' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आपका IISER IAT रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी ले लें.

ये हैं जरूरी डेट्स
IAT रिजल्‍ट जारी होने की डेट - 03 जुलाई, 2023
डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड च्‍वाइस फिलिंग पोर्टल की डेट - 04 जुलाई से 07 जुलाई, 2023
एडमिशन का पहला राउंड - 12 जुलाई, 2023 

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement