IIM CAT Result 2023 Out: यहां चेक करें कैट रिजल्ट, 14 छात्रों के 100 और 29 के 99.99 पर्सेंटाइल

iimcat.ac.in, CAT Result 2023: आईआईएम कैट रिजल्ट 2023 में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल और 29 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कि. नोटिस के अनुसार, प्रत्येक IIM शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्‍यू लेटर भेजेगा.

Advertisement
CAT Result 2023 CAT Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

IIM CAT Result 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

Advertisement

आईआईएम कैट रिजल्ट 2023 में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें महाराष्ट्र के 4, तेलंगाना के 2,आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश राज्य से एक-एक छात्र शामिल हैं. वहीं 29 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

IIM CAT 2023 Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट स्टेट्स और बाकी डिटेल्स चेक करें
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट-आउट लें.

Advertisement

IIM CAT 2023 Result Direct Link

क्‍या है एडमिशन का प्रोसेस
IIM अपने स्वयं के मानदंडों के आधार पर इंटरव्‍यू के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करते हैं, जो एक दूसरे से स्वतंत्र हो सकते हैं. इस प्रक्रिया में लिखित योग्यता परीक्षा, जीडी और पर्सनल इंटरव्‍यू शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों के पिछले शैक्षणिक प्रदर्शन, प्रासंगिक कार्य अनुभव, लिंग और शैक्षणिक विविधता और अन्य कारकों का भी उपयोग किया जा सकता है. प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक कट-ऑफ और मूल्यांकन मापदंडों के लिए आवंटित वेटेज अलग-अलग IIM में भिन्न हो सकते हैं. 

उम्मीदवारों को IIM द्वारा शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद, उन्हें एडमिशन के समय कुछ डॉक्‍यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे. इनमें मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट तथा आरक्षण कैटेगरी का सर्टिफिकेट शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी चयन प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक आईआईएम वेबसाइटों की जांच करें.

यदि ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के उम्मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो फाइनल डिग्री या समकक्ष योग्यता परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को प्रिंसिपल, रजिस्ट्रार या विश्वविद्यालय या संस्थान के निदेशक से प्रमाणित एक मूल प्रमाण पत्र दिखाना होगा. उम्मीदवार को इंटरव्‍यू के समय मूल प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी जमा करनी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement