IGNOU June TEE Result 2023 @ignou.ac.in: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून माह में आयोजित टर्म एंड एग्जाम (June TEE) के शुरुआती रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.
इग्नू जून टीईई 2023 परीक्षा 19 जून से 07 जुलाई 2023 तक ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज़ के लिए दो सेशन में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हालांकि, इग्नू के अगस्त सेशन के रिजल्ट अभी अपेक्षित हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी ने जून परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इग्नू रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं.
IGNOU June TEE Result 2023: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर इग्नू जून टीईई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4. अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 5. रिजल्ट पहुंचें और उसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट ले लें.
इग्नू विभिन्न विषयों में 160 से अधिक अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), और डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज़ प्रदान करता है. जो छात्र इन कोर्सेज़ के लिए इनरोलमेंट करते हैं, उन्हें आगे की कक्षाओं में पदोन्नत होने के लिए इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) में शामिल होना होगा. किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in