AFCAT (1) 2021 Result: यहां देखें कट-ऑफ मार्क्‍स और इंटरव्‍यू राउंड की डिटेल्‍स

AFCAT 2021 Cut-off Marks, Interview Dates: जो उम्‍मीदवार लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, अब वे इंटरव्‍यू राउंड में शामिल होंगे. उम्‍मीदवार अपने AFSB इंटरव्‍यू की डेट और वेन्‍यू खुद सेलेक्ट कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को इसके लिए ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा.

Advertisement
AFCAT 2021 Cutoff, Interview Dates: AFCAT 2021 Cutoff, Interview Dates:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

AFCAT 2021 Cut-off Marks, Interview Dates: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर AFCAT (1) 2021 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो AFCAT (1) 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा 20 से 22 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट 09 मार्च को जारी किए गए हैं. कुल 235 रिक्तियों के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

रिजल्‍ट के साथ ही कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी कर दिए हैं. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (AFCAT) और इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्‍ट (EKT) के लिए कट-ऑफ स्‍कोर अलग अलग हैं. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कट-ऑफ इस प्रकार हैं.
AFCAT - 165 मार्क्‍स
EKT - 30 मार्क्‍स

जो उम्‍मीदवार लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, अब वे इंटरव्‍यू राउंड में शामिल होंगे. उम्‍मीदवार अपने AFSB इंटरव्‍यू की डेट और वेन्‍यू खुद सेलेक्ट कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को इसके लिए ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा. उम्‍मीदवारों द्वारा इंटरव्‍यू की च्‍वाइस और बैंक डिटेल्‍स दर्ज करने के बाद इंटरव्‍यू कॉल लेटर जारी किए जाएगा. कोई भी समस्‍या आने पर कैंडिडेट्स एयरफोर्स भर्ती अधिकारियों से 020-25503105 और afcatcell@cdac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स मेडिकल टेस्‍ट और डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सेलेक्‍शन के पात्र होंगे. इसके संबंध में भी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. 

Advertisement

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement