Haryana Class 12 Result 2022: हरियाणा क्लास 12वीं के रिजल्ट में एक ही गांव की चार बेटियां टॉप 10 रैंक में शामिल हैं. इन बेटियों के जज्बे ने फिल्म दंगल के उस डॉयलॉग की याद दिला दी जिसमें पिता अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के सपने देखता है और कहता है कि म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के ? कमोबेश सिर्फ यही चार बेटियां नहीं बल्कि हरियाणा बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में इस साल बेटियों ने पास पर्सेंटेज में बेटों को पछाड़ दिया है.
हरियाणा कक्षा 12वीं का परिणाम 2022 बुधवार को जारी किया गया और लड़कियों ने समग्र परिणामों के साथ-साथ टॉपर रैंक में भी लड़कों को पछाड़ दिया. एचबीएसई 12वीं के परिणाम 2022 में शीर्ष तीन स्थानों पर पांच लड़कियों ने कब्जा किया.
रोहतक के निदाना गांव के एक निजी स्कूल केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने उत्कृष्ट परिणाम से सभी को चौंका दिया. इस स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों ने न केवल हरियाणा कक्षा 12 के परिणाम 2022 में पहली रैंक हासिल करने में कामयाबी हासिल की, बल्कि शीर्ष 10 में तीन अन्य रैंक भी हासिल की.
इंडिया टुडे ने एचबीएसई 12वीं के परिणाम 2022 में पहली, तीसरी, सातवीं, आठवीं और 14वीं रैंक हासिल करने वाली स्कूल की चार लड़कियों से बात की, सभी लड़कियां कला संकाय से हैं. रैंक 1 पर काजल नेहरा ने 498/500 अंक हासिल किए, वहीं रैंक 3 में नेहा ने 494/500 अंक पाए. अंशु ने 490/500 के साथ 7वां स्थान, दीक्षा ने 489/500 के साथ 8वां स्थान और अंजू ने 486/500 के साथ 14वां स्थान प्राप्त किया.
गांव निंदाना सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुश्तैनी गांव है और सीएम ने भी काजल की सफलता पर ट्विटर पर बधाई दी है.
गांव में खुशी का माहौल, सबने दी बधाई
लड़कियों ने गांव को गौरवान्वित किया है, उन्हें पूरे गांव से इस सफलता के लिए बधाई मिल रही है. परिवार, दोस्त और शिक्षक ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के टॉपर्स को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
aajtak.in