GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड 12वीं का जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, यहां देखें

जीएसईबी एचएससी सामान्य स्ट्रीम परीक्षा 2021 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

GSEB Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं जनरल स्ट्रीम रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है.  उम्मीदवार ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org और gsebeservice.com पर देख सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस साल कुल 31,785 छात्रों ने ये परीक्षा दी थी. अब सभी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड का पुनरावर्तक परीक्षा में पास प्रतिशत 27.83 फीसदी रहा है. छात्र अपनी सीट संख्या के माध्यम से जीएसईबी एचएससी परिणाम 2021 की जांच कर सकेंगे. बता दें कि परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 113 दिव्यांग थे. जीएसईबी एचएससी सामान्य स्ट्रीम परीक्षा 2021 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement

गुजरात बोर्ड 12 वीं वाणिज्य, कला पुनरावर्तक परीक्षा के लिए जीएसईबी एचएससी परिणाम 2021 की जांच और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होगा. छात्र बाद में अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि इस वर्ष, राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए थे. जिन छात्रों के अंक कम थे, उन्हें पुनरावर्तक परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया. इससे पहले, 16 अगस्त, 2021 को एचएससी विज्ञान पुनरावर्तक परीक्षा के लिए जीएसईबी परिणाम भी घोषित किया गया था. 

ऐसे देखें GSEB HSC Result 2021 

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org या gsebeservice.com पर जाएं. 
स्टेप 2: यहां दिए गए  GSEB HSC जुलाई 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां से पेज पर री- डायरेक्ट लिंक के जरिये रिजल्ट पेज खुलेगा. 
स्टेप 4: अपना छह अंकों का सीट नंबर दर्ज करें और 'गो' पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: अब आपका एचएससी 2021 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 
स्टेप 6: अब रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement