DUET PG Result 2021: NTA ने जारी किए 21 अन्‍य कोर्सेज़ के स्‍कोरकार्ड, यहां करें डाउनलोड

DUET PG Result 2021: जो उम्मीदवार DUET PG 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट 03 नवंबर को घोषित होने के बाद से स्कोरकार्ड की यह तीसरी लिस्‍ट है.

Advertisement
DUET Scorecard 2021: DUET Scorecard 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • 21 कोर्सेज़ के स्‍कोरकार्ड जारी किए गए हैं
  • रिजल्‍ट 03 नवंबर को रिलीज किए गए थे

DUET PG Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट, DUET PG 2021 के  रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. एजेंसी ने 21 और कोर्सेज़ के लिए स्कोरकार्ड जारी किए हैं. जो उम्मीदवार DUET PG 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट 03 नवंबर को घोषित होने के बाद से स्कोरकार्ड की यह तीसरी लिस्‍ट है. उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement

DUET PG Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे स्‍कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपने सब्‍जेक्‍ट का चुनाव करें.
स्‍टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 5: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

NEET PG 2021 Scorecard की पहली और दूसरी लिस्‍ट क्रमश: 03 नवंबर और 05 नवंबर को जारी की गई थी. देश के विभिन्न एग्‍जाम सेंटर्स पर 26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक आयोजित ऑफलाइन परीक्षा के लिए DUET PG Result 2021 घोषित किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित 34 पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इससे पहले आंसर की जारी की जा चुकी है जिसपर 19 से 21 अक्टूबर, 2021 तक आपत्तियां दर्ज की गई थीं.

Advertisement

स्‍कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement