DU SOL Result 2022 Out: दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन लर्निंग स्‍कूल UG, PG रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक

DU SOL Result 2022 Declared: स्‍टूडेंट्स केवल 1 महीने तक ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद मार्कशीट पाने के लिए एग्‍जाम ब्रांच पर जाना होगा और निर्धारित फीस जमा कर मार्कशीट लेनी होगी. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement
DU SOL Result 2022: DU SOL Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

DU SOL Result 2022 Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने बीए, बीकॉम परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जो उम्‍मीदवार इन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस की ऑफलाइन और ओपन बुक एग्जाम (OBE) के नतीजों की घोषणा की है. इन कोर्सेज़ की परीक्षाओं में शामिल हुए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और अन्‍य क्रेडेंशियल्‍स की मदद से स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा.

Advertisement

इन कोर्सेज़ के रिजल्‍ट हुए जारी
BA/BCom OBE Sem 1 (मार्च-अप्रैल 202)
MA/MCom ऑफलाइन Sem 4 (मई/जून 2022)
MA/MCom OBE Sem 1 (मार्च/अप्रैल 2022)
BA/BCom Sem 6 (मई/जून 2022)
BA/BCom OBE, EBE पार्ट 1, 2 और 3
BA/BCom ABE Sem 4/2
BA/BCom OBE Sem 5 (नवंबर/दिसंबर 2021)
BA/BCom OBE Sem 3 (नवंबर/दिसंबर 2021)

कैंडिडेट्स को दिए गए लिंक पर जाना होगा और दी गई लिस्‍ट में अपने कोर्स का चयन करना होगा. इसके बाद लॉगिन पेज पर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी जिसे अपने पास सेव भी कर सकते हैं. बता दें कि स्‍टूडेंट्स केवल 1 महीने तक ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद मार्कशीट पाने के लिए एग्‍जाम ब्रांच पर जाना होगा और निर्धारित फीस जमा कर मार्कशीट लेनी होगी. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement