Delhi School Result 2024 Declared: शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने आज 30 मार्च 2024 को 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र और माता-पिता और अभिभावक अब इस साल आयोजित हुई वार्षिक परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए छात्रों का रिजल्ट के कर सकते हैं. रिजल्ट (Delhi Schools Result 2024) चेक करने के लिए शिक्षा निदेशायल की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा.दिल्ली स्कूल रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों और अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास रिजल्ट पेज पर दर्ज किए जाने वाली जरूरी डिटेल्स उपलब्ध हो.
दरअसल, दिल्ली में 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास ये परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की गई थीं. छात्र और अभिभावक नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही, रिजल्ट पेज डाउनलोड करने के बाद उस पर स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, जन्मतिथि आदि से संबंधित जानकारी अच्छी तरह जरूर चेक करें.
How to Check Delhi School Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले शिक्षा निदेशायल की वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर,'Exam / Re-Exam Result 2023-24' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, जन्म तिथि और कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
Delhi School Result 2024 Direct Link
बता दें कि शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने इससे पहले 28 मार्च को कक्षा 3, 4, 6 और 8 के लिए फाइनल एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था. अंतिम परीक्षाओं के परिणाम edudel.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए गए थे. परीक्षा स्कूल स्तर पर फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की गई थी.
aajtak.in