DMRC Result 2020: 1492 पदों का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर जाकर करें चेक

दिल्ली मेट्रो में विभिन्न पदों के लिए तीन फरवरी को कराई गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसे आप दिल्ली मेट्रो की ऑफिश‍ियल वेबसाइट या यहां दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

  • तीन फरवरी को कराई गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी
  • दिल्ली मेट्रो की ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
  • अगले राउंड की परीक्षा की डेट अभी तय नहीं, जल्द होगी घोषणा

Delhi Metro Result 2020: दिल्ली मेट्रो ने 3 फरवरी 2020 को 1492 विभिन्न पदों के लिए लिख‍ित परीक्षा आयोजित की थी. मंगलवार को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस रिजल्ट को आप दिल्ली मेट्रो की ऑफिशि‍यल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

ये होगी सैलरी

डीएमआरसी के विभिन्न पदों के लिए सैलरी अलग-अलग है जिसकी पे स्केल 37 000 से 1,15,000 है. अगर आप जॉब प्रोफाइल की पूरी डीटेल देखना चाहते हैं तो ऑफिशि‍यल नोटिफिकेशन चेक करें.

DMRC 2020 Result देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बता दें कि परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अब अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा का अगला राउंड कब होगा, इसकी डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. फिलहाल अब अगले चरण में इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में कस्टमर रिलेशन अफसर पद के लिए अगले राउंड के साथ साथ साइको टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा. ये टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा.

Advertisement

कट ऑफ भी करें चेक

दिल्ली मेट्रो की तरफ से रिजल्ट के साथ ही परीक्षार्थियों की कट ऑफ सूची भी जारी कर दी गई है. ये कट ऑफ सूची आप आप डीएमआरसी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. सभी पदों के लिए अलग से पीडीएफ फाइल जारी की गई है जिसमें कटऑफ भी दी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि डीएमआरसी ने इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2019 को शुरू की थी जो 13 जनवरी 2020 तक चली थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए दिल्ली मेट्रो में विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, लीगल असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर आदि पदों को भरा जाएगा.

आपको स्पष्ट कर दें कि डीएमआरसी नोटिफ‍िकेशन के अनुसार कस्टमर रिलेशन ऑफिसर की वर्क टाइमिंग 8-12 घंटो की होगी जो पैसेंजर्स की संख्या पर निर्भर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement