CUET PG Result 2022: cuet.nta.nic.in पर जल्द जारी होगा सीयूईटी पीजी रिजल्ट और फाइनल आंसर-की

CUET PG Result 2022, Final Answer Key: सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 से 12 सितंबर 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2022 एग्जाम में बैठे थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

Advertisement
CUET PG 2022 Result CUET PG 2022 Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

CUET PG Result 2022, Final Answer Key: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2022) के रिजल्ट जल्द जारी हो सकते हैं. जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2022 एग्जाम में बैठे थे, वे रिजल्ट (CUET PG Result) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड (CUET PG Scorecard) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

एनटीए ने 16 सितंबर को सीयूईटी पीजी की उत्तर कुंजी (CUET PG answer key) जारी की थी और उम्मीदवारों को 18 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद एनटीए सीयूईटी पीजी रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी करेगा. 

सीयूईटी पीजी रिजल्ट कब जारी हो सकते हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीयूईटी पीजी का रिजल्ट 25 सितंबर को घोषित किया जा सकता है. हालांकि, एनटीए ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. एनटीए रिजल्ट जारी करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम का नोटिस जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. रिजल्ट चेक करने का तरीका और मार्किंग स्कीम नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

CUET PG 2022 Result: इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
स्टेप 1: सबसे CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: अब उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: सीयूईटी पीजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखना होगा.

जानें कैसे मिलेंगे नंबर? (CUET PG 2022 Marking Scheme)
सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर को चार अंक (+4) मिलेंगे.
किसी भी गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) काटा जाएगा.
जिन प्रश्नों को छोड़ा गया है, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 से 12 सितंबर 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में- एक शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement