नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी करने जा रही है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना CUET PG Scorecard एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए CUET PG 2022 में 42 केंद्रीय यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं. उम्मीदवार अपने CUET PG स्कोर की मदद से इन कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकेंगे.
CUET PG 2022 रिजल्ट के साथ ही NTA CUET 2022 फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए CUET PG लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. CUET PG 2022 रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया जाएगा. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका यहां चेक करें.
CUET PG Result 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
1- आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
2- अब स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
4- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
5- स्कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास सेव कर रख लें.
CUET PG स्कोरकार्ड में उम्मीदवार की योग्यता स्थिति, रैंक, अनुभागीय और कुल स्कोर शामिल होंगे. कैंडिडेट्स अपने सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. CUET PG 2022 परीक्षा 01 सितंबर से 12 सितंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...
aajtak.in