CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की उत्तर कुंजी (CTET Answer Key) जारी करने वाला है. सीबीएसई पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. एक बार प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
दरअसल, सीटीईटी दिसंबर 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई: पेपर II सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर I दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे की शिफ्ट में हुआ. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अब प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है.
आपत्ति दर्ज करने के लिए फीस
सीबीएसई जल्द ही प्रोविजनल आंसर की और ओएमआर शीट जारी करेगा. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा. आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर ₹1000 का प्रसंस्करण शुल्क जमा करना होगा. बिना भुगतान की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: CTET Answer Key 2024: सीटीईटी में पास या फेल? यहां चेक करें पेपर-2 की अनौपचारिक उत्तर कुंजी
Steps to Download CTET Answer Key 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आंसर-की जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘CTET December Answer Key 2024’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपने लॉग इन डिटेल्स भरनी होगी.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
स्टेप 5: उत्तर कुंजी डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकेंगे.
सीटीईटी रिजल्ट कब आएगा?
सभी प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. यदि किसी आपत्ति को स्वीकार किया जाता है, तो संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और उम्मीदवारों का शुल्क वापस किया जाएगा. अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. आमतौर पर प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए चार दिन का समय दिया जाता है. इसके बाद एक से दो सप्ताह के बाद सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया जाता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. सीटीईटी आंसर की और परिणाम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
aajtak.in