CTET 2024: इस Link से डाउनलोड करें Answer Key, जानिए कब आएगा सीटीईटी रिजल्ट

CTET Answer Key 2024:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण में लगभग 84 प्रतिशत उम्मीदवार CTET 2024 के लिए उपस्थित हुए थे. बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर-की जारी कर 10 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है.

Advertisement
CTET 2024: 10 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति CTET 2024: 10 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

CTET 2024 Answer Key Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी जनवरी 2024 की उत्तर कुंजी (CTET Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 21 जनवरी को हुई आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब सीटीईटी की आधिकािरक वेबसाइट  ctet.nic.in पर जाकर प्रोविनजल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई सीटीईटी 2024 जनवरी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए लगभग 9.58 लाख और पेपर 2 (कक्षा 6-8) परीक्षा के लिए लगभग 17.35 लाख उम्मीदवार शामिल थे. इनमें से 84 प्रतिशत उम्मीदवार सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

Advertisement

CTET Answer Key 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'View OMR, Submit Key Challenge: CTET Jan-2024' लिंक  पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आंसर-की डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.

अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

10 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति, 1000 रुपये फीस
सीबीएसई ने प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ ही आपत्ति दर्ज करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 फरवरी 2024 रात 11:59 बजे तक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं. उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये के शुल्क के भुगतान पर प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई है. प्राप्त चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी, और अगर बोर्ड उन्हें स्वीकार करता है, तो एक नीतिगत निर्णय लिया जाएगा, और शुल्क वापस कर दिया जाएगा. 

Advertisement

CTET Result Kab aayega? यहां देखें अपडेट
एक बार सभी आपत्तियां जमा हो जाने के बाद, सीबीएसई उनकी समीक्षा करेगा और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा. इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, CTET जनवरी 2024 का परिणाम (CTET Result 2024)  घोषित किया जाएगा. उम्मीद है कि सीटीईटी का रिजल्ट 20 फरवरी को या उससे पहले जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, यह संभावित तारीख पिछले पैटर्न से केवल अनुमान है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि किसी भी अपडेट के लिए सीटीईटी और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement