सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है. इस साल सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी ज्यादा रहा है. पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.
cbseresults.nic.incbse.nic.in
results.nic.in
हालांकि, रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से ही बोर्ड की वेबसाइट्स क्रैश हो गई है. रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट अभी खुल नहीं रही है. वेबसाइट्स खुलते ही आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How To Check CBSE Results: 12वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका
> सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
> होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.
> 12वीं कक्षा के छात्र संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
> अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें.
>सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
> रिजल्ट की कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
CBSE 12th Results घोषित, 7 स्टेप्स में आसानी से चेक करें नतीजे
CBSE बोर्ड ने नहीं जारी की मेरिट लिस्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल 12वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बार बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है.
How to download CBSE 12th Class Marksheet? ऐसे डाउनलोड करें 12वीं की मार्कशीट
CBSE 12वी के स्टूडेंट्स 48 घंटों के भीतर अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई DigiLocker और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा. ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बाद में जारी होगा 400 छात्रों का रिजल्ट, जानें वजह
बता दें कि इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 92.15 और छात्रों का पासिंग प्रतिशत 86.19 रहा है. गौरतलब है कि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट करके रिजल्ट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नतीजों के लिए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि CBSE Class XII Results cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. मंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा उनकी प्राथमिकता है.
aajtak.in