CBSE Results 2020: बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी, निशंक ने किया ट्वीट

CBSE Results 2020: सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन फिलहाल अभी 400 छात्रों के कक्षा 12 के परिणाम अभी नहीं आए हैं.जानें क्या है वजह.

Advertisement
CBSE Results 2020: प्रतीकात्मक फोटो CBSE Results 2020: प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

CBSE बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के पर‍िणाम जारी कर दिए गए हैं. लेकिन इनमें से 400 छात्रों के कक्षा 12 के परिणाम अभी नहीं आए हैं. पीटीआई के अनुसार सीबीएसई ने कहा है कि इनके रिजल्ट की निर्धारित मूल्यांकन योजना के अनुसार गणना नहीं की जा सकती थी. इसलिए इनके रिजल्ट की घोषणा बाद में जाएगी.

बता दें कि 13 जुलाई को सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है.

Advertisement

यहां देखें केंद्रीय मंत्री का ट्वीट

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण CBSE को लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं. हालांकि, सीबीएसई ने कहा है कि वो कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं. स्थिति अनुकूल होने पर वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement