पिछले साल से कितना बेहतर रहा CBSE Board 12वीं का इस साल का रिजल्ट? कौन राज्य रहा आगे, देखें आंकड़े

CBSE 12th Result State-wise Pass Percentage: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 82.98 रहा है. बोर्ड के अनुसार, साल 2024 में तिरुवनंतपुरम राज्य का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में 95.94% छात्र पास हुए हैं.

Advertisement
CBSE Board 12th Result 2024 CBSE Board 12th Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 82.98 रहा है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.65 प्रतिशत बेहतर है. साल 2023 का पास प्रतिशत 87.33% रहा था. वहीं, राज्य की बात करें तो बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां के छात्रों का परिणाम सबसे ज्यादा यानी 99.91% रहा है. आइए जानते हैं इस साल किस जिले का पास प्रतिशत कितना रहा है.

Advertisement
रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.91
2 विजयवाड़ा 99.04
3 चेन्नई 98.47
4 बेंगलुरु 96.95
5 वेस्ट दिल्ली 95.94
6 ईस्ट दिल्ली 94.51
7 चंडीगढ़ 91.09
8 पंचकुला 90.26
9 पुणे 89.78
10 अजमेर 89.53
11 देहरादून 83.82
12 पटना 83.59
13 भुवनेश्ववर 83.34
14 भोपाल 82.46
15 गुवाहाटी 82.05
16 नोएडा 80.27
17 प्रयागराज 78.25

इतने केंद्रों पर हुई थी 12वीं की परीक्षा:

साल स्कूल परीक्षा केंद्र
2023 16728 6759
2024 18417 7126

ओवरऑल पास प्रतिशत:

साल रजिस्टर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र इतने छात्र पस पास प्रतिशत
2023 1680256 1660511 1450174 87.33
2024 1633730 1621224 1426420 +87.98

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Advertisement

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement